Here, Prime Minister Narendra Modi announced to extend the lockdown across the country till 3 May and after that the railways has also decided to cancel all passenger rail services till 3 pm on 3 May. That is, passenger trains will not run till May 3 in the country. With this, Indian Railways has also said that the entire money of the ticket will be refunded. For this, no passenger needs to cancel their e-ticket.
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की और उसके बाद रेलवे ने भी सभी यात्री रेल सेवाओं को 3 मई रात 12 बजे तक के लिए रद्द करने का फैसला किया है. यानी 3 मई तक देश में यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी. इसके साथ भारतीय रेलवे ने ये भी कहा है कि टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा. इसके लिए किसी भी यात्री को अपना ई-टिकट को कैसिंल करने की जरूरत नहीं है
#Lockdown #IndianRailway #oneindiahindi